Gk questions for practice

http://gk vala.blogspot.com
Whatsapp group for
7065409203

Q1. गुजरात विधानसभा ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक को पारित कर दिया है। संसद द्वारा पारित किए गए इस बिल की पुष्टि करने के लिए राज्य विधानसभा ने एक विशेष सत्र बुलाई है। गुजरात इस बिल को पारित करने वाला______ राज्य है।
(a) पांचवा
(b) सातवाँ
(c) दूसरा
(d) नौवां
(e) छठा
Click here to get free money

Q2. निम्नलिखित में से कौन देश में अपना आंतरिक सुरक्षा कानून बनाने वाला पहला राज्य है?
(a) तेलंगाना
(b) मध्यप्रदेश
(c) केरला
(d) महाराष्ट्र
(e) गुजरात
Click here to get free money

Q3. नागर विमानन मंत्रालय, __________ सरकार और AAI ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
(e) गोवा
http://gk vala.blogspot.com
Whatsapp group for
7065409203
Q4. उस दिग्गज अमेरिकी वैश्विक फार्मसुटिकल का नाम बताएं जिसने लगभग 14 अरब डॉलर के कुल उद्यम मूल्य में समझौता कर ऑन्कोलॉजी के लिए छोटे अणुओं के वाणिज्यिकरण और विकास पर केन्द्रित कम्पनी बायोफार्मसुटिकल मेडिवेशन इंक के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है?
(a) जोंसन एंड जोंसन
(b) फिज़र इंक
(c) नोवो नोर्दिस्क
(d) मेर्क केगा
(e) गिलेद साइंस

Click here to get free money

Q5. मुंबई आधारित होमी भाभा नेशनल इंस्टिट्यूट के वाईस-चांसलर के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) पी डी गुप्ता
(b) वी पी सिंह बदनोरे
(c) ब्रजेंदर नवनीत
(d) वी शेषाद्री
(e) जगदीश मुखी


Q6. मात्रभूमि के पूर्व सम्पादक का नाम क्या है, जिनका हाल ही में निधन हुआ है?
(a) के के श्रीधरन
(b) अनुराधा सरमा पुजारी
(c) एन राम
(d) विनोद मेहता
(e) प्रदीप बरुवा
http://gk vala.blogspot.com
Whatsapp group for
7065409203
Q7. भारत और __________ ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं जिसका उद्देश्य उन स्थितियों को बढ़ावा देना है जो भारत के औद्योगिक समूहों के कार्यस्थल पर आधारित व्यावसायिक प्रशिक्षणों का निर्माण और सुधार करने में सहायता करेंगे।
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) फ्रांस
(d) इटली
(e) अमेरिका
Click here to get free money

Q8. निम्नलिखित में से किस देश ने मानवरहित पनडुब्बी को देश खनिज और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के लिए समुद्र सतह की खोज करने में सक्षम 10,767 मीटर की गहराई तक दुनिया के सबसे गहरे सागर बिंदु पर उतारकर एक नया रिकार्ड स्थापित किया है?
 (a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) चीन
(d) फ्रेन
(e) रूस

Q9. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नरेंद्र मोदी ने भारत और किस देश के मध्य वायु सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किये?
(a) इटली
(b) यूके
(c) क्यूबा
(d) फिजी
(e) पेरू
http://gk vala.blogspot.com
Whatsapp group for
7065409203
Q10. संसदीय कार्य राज्य मंत्री _______नक़वी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की नई हिन्दी वेबसाइट और उन्नत इंग्लिश वेबसाइट का शुभारंभ किया।
(a) किरण रिजीजू
(b) हरसिमरत कौर बादल
(c) शाहबाज हुसैन
(d) नजमा हेपतुल्ला
 (e) मुख्तार अब्बास नकवी
Click here to get free money

Q11. दो भारतीय-अमेरिकी महिलाओं को प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फैलो प्रोग्राम के लिए चुना गया है जो अमेरिका की संघीय सरकार के उच्चतम स्तर पर काम करने का प्रथम अनुभव प्रदान करता है। वे कौन हैं?
I. अंजलि त्रिपाठी
II. टीना आर शाह
III. शिल्पा राठौड़
IV. इंदिरा नूयी
(a) दोनों (a) और (b)
(b) दोनों (b) और (c)
(c) दोनों (a) और (c)
(d) दोनों  (c) और (d)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दीपिका पादुकोण न सिर्फ भारत की शीर्ष वेतन पाने वाली अभिनेत्री हैं, बल्कि फोर्ब्स के अनुसार वह दुनिया में शीर्ष 10 सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभिनेत्रियों में से भी एक हैं। सूची में 46 मिलियन डॉलर की कुल कमाई के साथ ______________ शीर्ष पर हैं।
(a) एंजेलीना जोली
(b) जेनिफर लॉरेंस
(c) कैटी पेरी
(d) जूलिया रॉबर्ट्स
(e) क्रिस्टन स्टीवर्ट
http://gk vala.blogspot.com
Whatsapp group for
7065409203
Q13. निम्न में से किसे हरियाणा के ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ अभियान का ब्रांड एम्बेसेडर चुना गया है?
(a) पीवी सिंधू
(b) गीता फोगट
(c) साक्षी मलिक
(d) ज्वाला गुट्टा
(e) उपरोक्त में से कोई
Click here to get free money

Q14.फिजी, दक्षिण प्रशांत में एक देश, 300 से अधिक द्वीपों का एक द्वीपसमूह है। जहां फिजी की राजधानी है?
(a) थिम्फू
(b) अक्रा
(c) लिमा
(d) सुवा
(e) हवाना

 Q15. जर्मनी का वर्तमान चांसलर कौन है?
(a) डेविड केमरून
(b) बैटी बेत्ज़ाना
(c) अलेक्सिस सिप्राज
(d) दिल्मा रोऊसेफ
(e) एंजेला मार्केल
http://gk vala.blogspot.com
Whatsapp group for
7065409203
Answer
1.e
2.d
3.c
4.b
5.a
6.a
7.b
8.c
9.d
10.e
11.a.  Click here to get free money

12.b
13.c
14.d
15.e

No comments:

Post a Comment